Latest Haldwani News: गुमशुदगी का एक और मामला आया सामने, अब हल्द्वानी से लापता हुई किशोरी 

हल्द्वानी के गौलापार(golapar) क्षेत्र के देवपुर दनाईगांव से 17 वर्षीय किशोरी कल सुबह से लापता है। 

Latest Haldwani News: गुमशुदगी का एक और मामला आया सामने, अब हल्द्वानी से लापता हुई किशोरी 
JJN News Adverties

Haldwani News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य से बीते कुछ दिनों से लापता(missing) होने वाले लोगो की खबर काफी ज्यादा सामने आ रही है। सबसे ज्यादा तो नाबालिगो की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। अब एक बार फिर एक गुमशुदगी का मामला सामने आया है। ये मामला आया है नैनीताल जिले(nainital district) के हल्द्वानी(haldwani) शहर से। हल्द्वानी के गौलापार(golapar) क्षेत्र के देवपुर दनाईगांव से 17 वर्षीय किशोरी कल सुबह से लापता है। 

सुबह जब उसके माता पिता उठे तो युवती, लापता थी। 17 वर्षीय बेटी ना तो अपने बिस्तर पर मिली और ना ही घर के अंदर। जिसके बाद उसे ढूंढने की कोशिश शुरू की गई। पूरा दिन आसपास के इलाके में और रिश्तेदारों के घर में तलाश करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई। 
लापता किशोरी के पिता ने कल शाम चोरगलिया पुलिस थाने(chorgaliya police station)
 पहुंच कर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

बता दें कि किशोरी का मोबाइल फोन भी परिजनों को घर पर नहीं मिला है। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करके उसके फ़ोन को ट्रैक कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। और पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties