Haldwani News: बढ़ते सड़क हादसे सच में इन दिनो चिंता बढ़ा रहे है। एक हादसे की खबर खत्म होती नही है कि दूसरी सामने आ जाती है। लालकुआ कोतवाली(lalkuan kotwali) क्षेत्र से फिर एक खबर आ रही है।
Haldwani News: बढ़ते सड़क हादसे(road accidents) सच में इन दिनो चिंता बढ़ा रहे है। एक हादसे की खबर खत्म होती नही है कि दूसरी सामने आ जाती है। लालकुआ कोतवाली(lalkuan kotwali) क्षेत्र से फिर एक खबर आ रही है। यहा के वन विकास डिपो नंबर- 4 के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीप रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस(lalkuan police) मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगो के साथ मिलकर उसे अस्पताल पहुचाया। युवक की हालत गंभीर है। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। लोगो लोगों ने बताया कि उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा को फोन भी किया, लेकिन 108 सेवा वाहन काफी देर तक नहीं पहुंचा। घायल के शरीर से काफी खून बह गया था।सको देखते हुए स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल को किच्छा(kichha) अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। लोगो के मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से किच्छा की तरफ जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बीच हाईवे पर ही गिर गया उसके सिर पर गंभीर चोट आई।