Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने शहर से फिर एक स्मैक तस्कर(smack smuggler) को गिरफ्तार किया है।
Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने शहर से फिर एक स्मैक तस्कर(smack smuggler) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 22.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। अभियुक्त का नाम करन सिंह बताया जा रहा है। बता दे कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे हीरानगर(heera nagar) योगा पार्क को जा रही सड़क से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसने तस्करी में शामिल अभियुक्त मोहित चौहान उर्फ गिल्लू का नाम बताया। जिसे NDPS act की धारा 29 के तहत वांछित घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है ।
वही अभियुक्त करन के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस उम्र में वो अपना भविष्य संवार सकता है उस उम्र में वो नशे की तस्करी कर अपने भविष्य को अंधकार में डाल रहा है।