Haldwani News: नैनीताल जनपद(nainital district) में काफी समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में रोकथाम के लिए पुलिस विभाग का अभियान चल रहा है।
Haldwani News: नैनीताल जनपद(nainital district) में काफी समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में रोकथाम के लिए पुलिस विभाग का अभियान चल रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा(banbhoolpura) के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(sho neeraj bhakuni) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात गश्त के दौरान पुलिस एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर smack की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्मैकियो को बेचने निकला है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए मलिक के बगीचे में टूटे मकान के लेंटर के पास बनभूलपुरा से स्मैक तस्कर मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया है। मुहम्मद वार्ड नंबर 31 का निवासी है जिसकी उम्र लगभग 30 साल है उसके पास से कुल 10 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में ये सामने आया कि अभियुक्त मोहम्मद दानिश, स्मैक को गफूर बस्ती में रहने वाले ताहिर से कम दामो में खरीद कर लाता है और 500 प्रति पुड़िया के हिसाब से नशेड़ियों को बेच देता है। और बीती रात भी वो स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचने को निकला था।
स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में स्मैक पैडलर ताहिर के खिलाफ भी पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है। अभियुक्त मोहम्मद दानिश के खिलाफ बहुलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और जल्द ही उसे न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।