Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र के रहने वाले एक सेना के जवान(army personnel) की मौत की खबर सामने आई है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र के रहने वाले एक सेना के जवान(army personnel) की मौत की खबर सामने आई है। बता दे कि 31 साल के तारा सिंह जो कि लालकुआं के रावत नगर, बिंदुखत्ता(bindukhatta) के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले ही वो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे।
बीते रविवार को चाय पीने के बाद अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद उन्हे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में भर्ती करवाया गया। जहा उपचार के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। तो वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनो को सौप दिया है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।