Latest Haldwani News: हल्द्वानी में महिला के धर्म परिवर्तन की हुई कोशिश, क्षेत्र वासियो ने पुलिस चौकी में दिखाया आक्रोश 

Haldwani News: haldwani के राजपुरा(rajpura) क्षेत्र के कुछ लोगो ने आज bhotia parao police station में जमकर हंगामा किया। यहाँ एक से एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन(religion change) की कोशिश की गई।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में महिला के धर्म परिवर्तन की हुई कोशिश, क्षेत्र वासियो ने पुलिस चौकी में दिखाया आक्रोश 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के राजपुरा(rajpura) क्षेत्र के कुछ लोगो ने आज भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी(bhotia parao police station) में जमकर हंगामा किया। यहाँ एक से एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन(religion change) की कोशिश की गई। और इस मामले से राजपुरा क्षेत्र की जनता काफी गुस्साई हुई है। दरसल, आज सुबह राजपुरा गौला के किनारे रहने वाले हिन्दू समाज के दर्जनों लोग गुस्से में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया। उनका कहना था कि कल ईसाई मिशनरी के कुछ लोग उनके क्षेत्र में आए और एक महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने महिला को पैसो का लालच भी दिया लेकिन महिला ने हामी नहीं भरी। 

उन लोगो का कहना कि इससे पहले भी ये लोग क्षेत्र में आ कर पैसो और जमीन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा चुके है। क्षेत्र के लोगो ने गुस्से में काफी देर तक चौकी में हंगामा किया जिसके बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी कुछ पोलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। 
पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है और तीन लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने गुस्साए हुए क्षेत्र वासियो को निष्पक्ष जांच होने का आश्वासन दिया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties