Haldwani News: दीपावली त्यौहार(deepawali) के मद्देनजर हल्द्वानी(haldwani) में भीड़ भाड़ होना आम है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन(police department) द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है
Haldwani News: दीपावली त्यौहार(deepawali) के मद्देनजर हल्द्वानी(haldwani) में भीड़ भाड़ होना आम है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन(police department) द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़े। ट्रैफिक प्लान(traffic plan) के मुताबिक रामपुर रोड(rampur road) से आवाजाही करने वाले बड़े वाहन ट्रांसपोर्ट नगर(transport nagar) तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी, गौलापार बाईपास(golapar bypass) से होते हुए kathgodam निकलेंगे। छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर mukhani चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए आगे जाएंगे।
वही बरेली रोड से आवाजाही करने वाले बड़े वाहन teenpani, गौलापार बाईपास होते हुए काठगोदाम के लिए निकलेंगे । बाकी छोटे वाहनों को गांधी इण्टर कॉलेज तिराहे से एफटीआई, आईटीआई, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, होते हुए मुखानी चौराहे से आगे भेजा जाएगा।
कालाढूंगी रोड(kaladhungi road) के बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से हाईडिल होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजे जाएंगे। बसों को लालडांठ होते हुए पनचक्की तिराहे से हल्द्वानी भेजा जाएगा । छोटे वाहन लालडांठ, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से भेजे जाएंगे।
वही भीमताल(bhimtal road), नैनीताल रोड(nainital road) की ओर से आने वाले बड़े वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौला बाईपास तिराहा से बरेली रोड की ओर भेजे जाएंगे। रामपुर रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को मण्डी बाईपास तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बसें तिकोनिया चौराहे से वर्कशॉप लाइन होते हुए स्टेशन तक पहुंचेंगी।