Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) की वारसी कॉलोनी(warsi colony) में रहने वाले जैनुल ओबेदिन की पल्सर बाइक(pulsar bike) रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर से ही चुरा ली।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) की वारसी कॉलोनी(warsi colony) में रहने वाले जैनुल ओबेदिन की पल्सर बाइक(pulsar bike) रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर से ही चुरा ली। उन लोगो ने आस-पास ढूंढने की कोशिश की लेकिन बाइक नहीं मिली जिसके बाद अगले दिन राजपुरा थाने(rajpura police station) में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा गठित एक टीम बाइक की खोज में जुट गई। इस दौरान आस-पास के कैमरे चेक किये गए साथ ही लोगो से पूछताछ भी की गई। पुलिस की टीम लगातार बाइक चोर(bike thief) को ढूंढने के प्रयास में लगी हुई थी जिसके चलते बाइक के मालिक को ये भरोसा था कि पुलिस(police) जल्द से जल्द उसकी बाइक ढूंढ लेगी। और कल पुलिस ने सफलतापूर्वक बाइक को ढूंढ लिया है साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोर की पहचान कृष्णा गुप्ता के रूप में हुई है जो टनकपुर रोड(tanakpur road) पर शमसान घाट के सामने रहता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।