Haldwani News: हल्द्वानी(haldwnai) शहर से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहा हल्द्वानी रोडवेज(haldwani roadways) के पास एक निजी होटल में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहा हल्द्वानी रोडवेज(haldwani roadways) के पास एक निजी होटल में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहाँ बस स्टेशन के पास होटल में 44 वर्षीय एक व्यक्ति का शव कमरे से बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी होटल के कर्मचारियों द्वारा भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी(bhotia parao police station) में दी गई जिसके बाद बाद भोटिया पड़ाव से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त देवकीनंदन जोशी के रूप में की गई है जो कि हल्द्वानी में गन्ना सेंटर के निवासी थे। देवकीनंदन जोशी के भाई तहसील में कार्य करते है जिनके साथ देवकीनंदन जोशी भी सहयोगी के तौर पर काम करते थे। कल सुबह देवकीनंदन तहसील जाने के लिए निकले थे लेकिन अपनी गाड़ी तहसील में खड़ी कर लापता हो गए। और आज रोडवेज बस स्टेशन के पास एक निजी होटल में उनका शव मिला है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने सल्फाज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।