Haldwani News: हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण(encroachment) हटाओ अभियान लगातार जारी है। आज हल्द्वानी(haldwani) के मंगल पड़ाव स्थित सब्ज़ी मंडी में निगम द्वारा अभियान चलाया गया।
Haldwani News: हल्द्वानी में नगर निगम(municipal corporation haldwani) द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण(encroachment) हटाओ अभियान लगातार जारी है। आज हल्द्वानी(haldwani) के मंगल पड़ाव स्थित सब्ज़ी मंडी(vegetable market) में निगम द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमे अवैध रूप से लगाए गए सब्ज़ी और फलो के ठेलो को हटाया गया।
वही अतिक्रमण(encroachment) के मामले में व्यापारियों की निगम के अधिकारियो से तीखी बहस भी देखने को मिली। सहायक नगर आयुक्त(assistant municipal commissioner) गौरव भसीन(gaurav bhasin) ने बताया कि नगर निगम द्वारा हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) और प्रशासन के सहयोग से सब्ज़ी मंडी में अभियान चलाया गया।
जिसमे जिन ठेलो और फड़ व्यापारियों के पास नगर निगम द्वारा जारी किया गया वेंडिंग कार्ड(vending card) मौजूद नहीं था उनको चेतावनी देकर 1 दिन का समय दिया गया है। अगर उनके द्वारा वेंडिंग कार्ड नहीं दिखाया गया तो उनका सामान जब्त करने के साथ उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा की नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।