Haldwani News: उत्तराखंड परिवहन निगम(uttarakhand transport corporation) ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए काठगोदाम(kathgodam) डिपो के एक बस चालक को ससपेंड कर दिया है।
Haldwani News: उत्तराखंड परिवहन निगम(uttarakhand transport corporation) ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए काठगोदाम(kathgodam) डिपो के एक बस चालक को ससपेंड कर दिया है। साथ ही परिचालक की सेवाए भी समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए है। और ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि एक महिला के साथ छेड़छाड़(molestation of woman) का आरोप चालक के ऊपर लगा था।
बता दें कि कुछ दिन पहले काठगोदाम डिपो(kathgodam depot) की एक बस लगभग 40 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी(haldwani) आ रही थी। इस बीच चालक ने बस को परिचालक को सौंप दिया और खुद एक महिला यात्री के बगल में जाकर बैठ गया।
इतना ही नहीं चालक उस महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसको देख कर बस के अन्य यात्रियों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी और फिर जब सुबह बस हल्द्वानी पहुंची उसके बाद महिला ने कोतवाली मे चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। घटना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में लिया।
इसके साथ ही यात्रियों ने कोतवाली में जमकर हंगामा भी किया जिसको देख चालक द्वारा माफ़ी मांगी गई जिसके बाद मामला शांत हुए लेकिन अब जब परिवहन निगम को इस मामले की सूचना मिली तो निगम के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष श्रेणी वाले परिचालक तरनजीत सिंह की सेवाएं समाप्त करते हुए चालक कुलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने साफ कहा है की निगम की छवि को घूमिल करने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।