Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में एक महिला को किसी युवक ने सम्मोहित(hypnotise) किया और उसके कान के कुंडल और मंगलसूत्र लूट(robbery) कर फरार हो गया।
Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में एक महिला को किसी युवक ने सम्मोहित(hypnotise) किया और उसके कान के कुंडल और मंगलसूत्र लूट(robbery) कर फरार हो गया। इसके बाद महिला हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) पहुंची, जहां पर महिला घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देख रही थी। लेकिन फुटेज में कहीं भी घटना कैद नहीं हो सकी, क्योंकि जहां पर घटना हुई वहां पर पुलिस(police) के सीसीटीवी कैमरे नहीं है।
पूरा मामला मंगल पड़ाव(mangal parao) के सिंधी चौराहे से रामपुर रोड(rampur road) की तरफ का है, जहां पर महिला रामपुर रोड की तरफ जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर चलते एक युवक ने महिला से कुछ बात कही, इस दौरान महिला उसकी बातों पर सम्मोहित हो गई और उसको अपने कान के कुंडल और मंगलसूत्र दे दिया। थोड़ी देर बाद युवक वहां से गायब हो गया।
आनन-फानन में महिला कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र मे देखने को मिल चुकी है। जब महिलाओं को सम्मोहित करके उनके जेवर को लेकर अपराधी फरार हो गए थे।