Robbery In Haldwani: हल्द्वानी(haldwani) की एक प्रतिष्ठित मिठाई की दूकान स्टेंडर्स स्वीट्स(standard sweets) से लाखों की रकम के दो चेक चोरी हो गए है।
Robbery In Haldwani: हल्द्वानी(haldwani) की एक प्रतिष्ठित मिठाई की दूकान स्टेंडर्स स्वीट्स(standard sweets) से लाखों की रकम के दो चेक चोरी हो गए है। जानकारी के मुताबिक एक चैक लगभग 5 लाख पचास हजार और दूसरा 5 लाख पिच्चानवे हजार का था। पैसा निकालने में किसी जया अवस्थी का नाम सामने आया है, लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है कि अब तक कितनी रकम निकाली जा चुकी है।
मिठाई व्यवसाई ने हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) में शिकायती पत्र देते हुई तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में बैंक की लापरवाही की बात भी कही जा रही है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के बाद मैसेज तक नहीं आया।
जानकारी के अनुसार स्टैंडर्ड स्वीट हाउस से चेक गायब होने का अनुमान दीपावली से पहले का लगाया जा रहा है और उसके बाद चेक को नोएडा के एक प्राइवेट बैंक से 25 अक्टूबर को कैश करा लिया है। आज जब प्रतिष्ठान के स्वामी द्वारा बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो उनको पता लगा 5 लाख पचास हजार के एक चेक के जरिए बैंक से कैश निकला है। उन्होंने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद बैंक जाकर बाकी रकम के चेक को रद्द करवा दिया है और किसी तरह के लेनदेन पर रोक लगवा दी गई।
स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के स्वामी ने बताया कि एक फर्म के चेक पर उनके स्वर्गीय भाई की धर्मपत्नी के साइन होते हैं जिन चेकों का इस्तेमाल खरीद-फरोख्त यानी बायर को देने के लिए किया जाता है। इसलिए बार-बार की भागदौड़ की परेशानी से बचने के लिए कुछ चेकों में इकट्ठा ही साइन करवा कर काउंटर में रख देते हैं जिसमे से दो चेक को किसी ने दीपावली से पहले चोरी कर लिया। जिसमें से एक चेक को नोएडा से कैश करवाया जा चुका है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।