Haldwani News: आज महानगर कांग्रेस समिति ने हल्द्वानी(haldwani) में सामाजिक सौहार्द(social harmony) को बनाए रखने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) ऋचा सिंह(richa singh) को ज्ञापन सौंपा।
Haldwani News: आज महानगर कांग्रेस(congress) समिति ने हल्द्वानी(haldwani) में सामाजिक सौहार्द(social harmony) को बनाए रखने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) ऋचा सिंह(richa singh) को ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि haldwani में पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगो द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी।
लेकिन जिस तरह से प्रशासन ने इस मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए सुलझाया वो सराहनीय है। उन्होंने कहाँ कि शहर का सामाजिक सौहार्द बना रहना चाहिए। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति शहर का माहौल ख़राब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं शहर के सूचना तंत्र को और अधिक सक्रीय होने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ पर रोक लगायी जा सके। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय(city magistrate office haldwani) में कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता(congress workers) भी मौजूद रहे।