Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) स्थित बुद्ध पार्क(buddha park) में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं(congress workers) ने बिजली कटौती(power cut) के खिलाफ विरोध जताते हुए सरकार का पुतला फूंका।
Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) स्थित बुद्ध पार्क(buddha park) में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं(congress workers) ने बिजली कटौती(power cut) के खिलाफ विरोध जताते हुए सरकार का पुतला फूंका।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी(congress party) के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) और भारतीय जनता पार्टी(bharatiya janata party) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ताओ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(bjp) के कार्यकाल में आम जनता को दिक्कत्तों का सामना करना पढ़ रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद भी राज्य में बिजली कटौती हो रही है जिसने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल का कहना है कि प्रदेश में जो 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है उसको सरकार को जल्द ही बंद करें। गर्मी में इतनी लम्बी बिजली कटौती से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही बिजली की कटौती बंद नहीं की गयी तो आगे भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।