Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर एक ऐसा शहर है जिसे कुमाऊँ(kumaon) मंडल का प्रवेश द्वार कहा जाता है लेकिन इस प्रवेश द्वार की हालत काफी समय से खराब चल रही है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर एक ऐसा शहर है जिसे कुमाऊँ(kumaon) मंडल का प्रवेश द्वार कहा जाता है लेकिन इस प्रवेश द्वार की हालत काफी समय से खराब चल रही है। खराब रास्तो के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और कई समय से एक बड़ी समस्या बना हुआ था रानीबाग पुल(ranibagh bridge) जिसका निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था ऐसे में लोगो की दिक्कते काफी बढ़ी हुई थी लेकिन अब जल्द ही इन समस्याओ से लोगो को रहत मिलने वाली है क्योंकि इस पुल का निर्माण पूरी तरह से हो चुका है और जल्द ही आवाजाही के लिए इसे खोल भी दिया जाएगा। अब लोगो को रानीबाग(ranibagh) में घण्टो पुल पार करने को इंतजार नही करना पड़ेगा। आने वाली 15 अगस्त के बाद ये पुल कुमाऊ की जनता के लिए खुलने जा रहा है। कुमाऊ की लाखों की जनता सहित भीमताल(bhimtal), भवाली(bhowali), रामगढ़(ramgarh), मुक्तेश्वर(mukteshwar) आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ काफी मिलेगा। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को पुल का ट्रायल हो सकता है जिसके बाद पुल पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग(pwd) ने पुल जोड़ दिया है। कुमाऊ और भाबर को जोड़ने वाले पुल को 7 करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार किया गया है। और तय समस्य तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 294 टन के इस पुल को हिलवेज कंपनी(hillways company) ने अपने ऋषिकेश(rishikesh) स्थित इंजीनियरिंग वर्कशाप में तैयार किया था।
आपको बता दे रानीबाग में पुराने पुल का निर्माण 1965 में हुआ था। और अब 57 साल बाद कुमाऊ की लाखो की जनता को इसका लाभ मिलने जा रहा है। अब पुल में घंटो जाम की समस्या से परेशान नही होना पड़ेगा।