Latest Haldwani News: रेलवे अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी में लगातार चल रहा बवाल, आज एसडीएम कार्यालय के बाहर किया गया प्रदर्शन 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज ढोलक बस्ती(dholak basti), बनभूलपुरा(banbhoolpura) और इंदिरा नगर(indira nagar) के सैंकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय(sdm office haldwani) के बाहर प्रदर्शन किया।

Latest Haldwani News: रेलवे अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी में लगातार चल रहा बवाल, आज एसडीएम कार्यालय के बाहर किया गया प्रदर्शन 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज ढोलक बस्ती(dholak basti), बनभूलपुरा(banbhoolpura) और इंदिरा नगर(indira nagar) के सैंकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय(sdm office haldwani) के बाहर प्रदर्शन(protest) किया। ये प्रदर्शन प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और परिवर्तन कामी छात्र संगठन के नेतृत्व में किया गया।

उन्होंने रेलवे अतिक्रमण(railway encroachment) हटाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि बस्ती के अंतर्गत कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल, अस्पताल, मंदिर, मस्जिद और लोगों के घर भी है। सरकार के अलग-अलग विभागों ने भी यहाँ सड़क, बिजली, पानी और अन्य व्यवस्था की है और इस जमीन पर यहाँ के लोगों का ही हक़ है। 

उन्होंने ये भी कहा कि जिस जमीन को रेलवे अपना बता रहा है उसमे जब आरटीआई(rti) डाली गई और सवाल उठाए गए जिससे ये पता लगा कि रेलवे के पास नक़्शे के अलावा कुछ भी नहीं है। रेलवे के पास इस भूमि के मालिकाना हक़ का कोई पुख्ता सबूत भी नहीं है। इसके बावजूद भी रेलवे इस भूमि पर बसी बस्तियों को उजाड़ना चाह रहा है। 

लगभग 5 हजार परिवारों के घर उजाड़ रहे है जिनमे छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े भी शामिल है। लोगो का कहना है कि सरकार उन्हें उनके घर से बेदखल कर रही है। रेलवे लाइन बिछने से पहले से ही लोग यहाँ रह रहे है और रेलवे उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties