Latest Haldwani News: हल्द्वानी में बढ़ा अपराध का दर, अब यहाँ दुकान के गल्ले में हाथ साफ़ कर युवक हुआ फरार 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में इन दिनो अपराध का दर काफी बढ़ गए है। सबसे ज्यादा तो चोरी(robbery) के ही मामले सामने आ रहे है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में बढ़ा अपराध का दर, अब यहाँ दुकान के गल्ले में हाथ साफ़ कर युवक हुआ फरार 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में इन दिनो अपराध का दर काफी बढ़ गए है। सबसे ज्यादा तो चोरी(robbery) के ही मामले सामने आ रहे है। चोरो के हौसले इतने बुलंद है दिन दहाड़े हो या रात, चोरी की घटनाओ को अंजाम दे देते है। 
ऐसा ही एक चोरी का मामला सामने आया है जहा मुखानी(mukhani) में एक दुकानदार ने एक युवक को अपनी दुकान में काम के लिए रखा था। लेकिन उस युवक के हौसले इतने बुलंद थे कि वो उसी रात उस दुकान पर हाथ साफ कर फरार हो गया। 

बीती 1 जुलाई को जीवन सिंह भाकुनी ने अपनी लालडांठ रोड(lal danth road) स्थित दुकान में संचित सक्सेना नाम के युवक को काम पर रखा। लेकिन उस युवक ने उसी रात दुकान पर हाथ साफ कर डाला। युवक दुकान से नगदी चोरी कर फरार हो गया। 
दुकान में हुई चोरी के बाद दुकानदार थाने पहुँचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। वही दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। और इस मामले की जाँच शुरू कर दी है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties