Latest Haldwani News: हल्द्वानी में खाद्य अधिकारी कार्यालय के बाहर लगी भीड़, राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंचे अपात्र कार्ड धारक 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय(regional food office) के बाहर राशन कार्ड सरेंडर(ration card surrender) करने के लिए इन दिनों लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में खाद्य अधिकारी कार्यालय के बाहर लगी भीड़, राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंचे अपात्र कार्ड धारक 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय(regional food office) के बाहर राशन कार्ड सरेंडर(ration card surrender) करने के लिए इन दिनों लंबी लाइन देखने को मिल रही है। जहां अब तक अपात्र होने के बावजूद भी राशन ले रहे लोग अपने राशन कार्ड(rashan card) सरेंडर कर रहे हैं। 
प्रदेश में ऐसे कई अपात्र लोग हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा(national food security) यानी मुफ्त राशन(free ration) का लाभ उठा रहे है। लेकिन सरकार के नए आदेश के बाद ऐसे अपात्र लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अपात्र सफेद राशन कार्ड धारकों के खिलाफ सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है। जिसके तहत अब अपात्र लोगों को राशन नहीं मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी(district supply officer) रवि सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की मासिक आमदानी 15 हजार रुपये से अधिक है। वे सभी अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

एक जून से विभागीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा इसमें अपात्र पाए जाने वाले व्यक्ति के पास अगर सफ़ेद राशन कार्ड(white ration card) मिलता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अपात्र लोगों को अपने राशन कार्ड जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है। 

ऐसे में 1 मई से चलाए गए इस अभियान में नैनीताल(nainital) जनपद में 900 से अधिक सफेद राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड, जिला पूर्ति विभाग कार्यालय(district supply department) में जमा करा दिए हैं।  जिला पूर्ति विभाग अब इन राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है। आपको बता दे कि अगर आप भी सफेद या गुलाबी राशन कार्ड(pink ration card) धारक हैं। और आप इसके पात्र नही हैं तो जल्द से जल्द अपने क्षेत्रीय कार्यालय में अपना राशन कार्ड जमा कर निरस्त करा दें। क्योंकि 31 मई के बाद खाद्य विभाग इस मामले में सर्वे शुरू करेगा और अगर इस दौरान कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाते हुए मिला तो उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties