Latest Haldwani News: हल्द्वानी में CRPF के जवान ने कर ली आत्महत्या, पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी 

Haldwani News: काठगोदाम(kathgodam) के सीआरपीएफ कैंप(crpf camp) में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर ली।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में CRPF के जवान ने कर ली आत्महत्या, पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी 
JJN News Adverties

Haldwani News: काठगोदाम(kathgodam) के सीआरपीएफ कैंप(crpf camp) में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर ली। आपको बता दे कि सब इंस्पेक्टर ने मरने से पहले अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था। और वीडियो कॉल करते हुए ही सब इंस्पेक्टर ने खुद को फांसी लगा ली।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर का नाम सचिन मान था जिसकी उम्र 26 साल थी, जो कि हरियाणा(haryana) के झज्जर जिले के बिथला तहसील का रहने वाला था उसकी शादी 3 महिने पहले ही हुई थी। 

वही बता दे कि सचिन मान ट्रेनिंग पूरी करने के बाद करीब एक महीना पहले ही काठगोदाम के सीआरपीएफ कैंप आए थे। वो आए दिन अपने परिजनों को फोन करके नौकरी छोड़ने की बात करता था। इसी बात से चिंतित होकर उसके माता-पिता और भाई बीते शुक्रवार उसे समझाने के लिए काठगोदाम आए थे। वही अले दिन जैसे ही परिजन उसे समझाकर सीआरपीएफ कैंप से निकले, तभी उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और आत्महत्या कर ली।

JJN News Adverties
JJN News Adverties