Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के कालाढूंगी(kaladhungi) में कल शाम पुलिस विभाग(police department) की महिला आरक्षी(lady constable) का ड्यूटी के दौरन रोने का वीडियो सामने आया था।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के कालाढूंगी(kaladhungi) में कल शाम पुलिस विभाग(police department) की महिला आरक्षी(lady constable) का ड्यूटी के दौरन रोने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। महिला आरक्षी ने वीडियो में कहा है कि उन्होंने अधिकारियो को अपनी समस्या बताई थी लेकिन इसके बावजूद भी कोई अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।
वो अपनी पूरी ड्यूटी कर रही है लेकिन इसके बाद भी उनको परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी कर ली थी लेकिन उनको ड्यूटी पर दोबारा बुलाया गया था। वही इस मामले में नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जाँच सीओ विभा दीक्षित(co vibha dixit) को सौपी जा चुकी है। कल जिन परिस्थितयो में ये सब चीज़े हुई है उसकी जाँच की जाएगी। वही एसओ से मिली जानकारी के मुताबिक कल ट्रैफिक की अधिकता होने की वजह से उनको ड्यूटी पर दोबारा बुलाया गया था।
लेकिन सीओ विभा दीक्षित इस मामले की जांच करेगी कि असल मामला क्या है। ये 7 दिन में पूरी करके सीओ विभा दीक्षित अपनी रिपोर्ट सौपेगी जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।