Haldwani News: haldwani के रामपुर रोड(rampur road) के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में स्थित खड़िया फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव(dead body) मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के रामपुर रोड(rampur road) के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में स्थित खड़िया फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव(dead body) मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस(transport nagar police) को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेज दिया।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति के शव की पहचान 45 वर्षीय मुकेश कांडपाल के रूप में हुई है जो निलांचल कॉलोनी का रहने वाला है। बताया जा रहा है की वह कल सुबह से ही लापता था और पल्लेदारी का काम करता था।
पुलिस को शव पर किसी भी तरीके से चोट के निशान नहीं दिखे, ऐसे में अब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।