Latest Haldwani News: बेल बाबा मंदिर के पास मिला साधू का शव, शहर में फिर फैली सनसनी 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बेल बाबा मंदिर(bel baba mandir) के पास एक पेड़ पर बाबा की लाश लटकी हुई पाई गई है।

Latest Haldwani News: बेल बाबा मंदिर के पास मिला साधू का शव, शहर में फिर फैली सनसनी 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बेल बाबा मंदिर(bel baba mandir) के पास एक पेड़ पर बाबा की लाश लटकी हुई पाई गई है। सनसनी फैला देने वाले इस मामले का खुलासा आज सुबह हुआ जब कुछ ग्रामीणों ने बाबा के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। आस-पास के ग्रामीणों में इस मामले से दहशत फ़ैल गई। बाबा ने खुद ये कदम उठाया है किसी ने उनकी हत्या कर उन्हें पेड़ से लटकाया है, इसका फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। 

मौके पर पहुंची पुलिस(haldwani police) ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास के लोगो से पूछताछ की जा रही है कि क्या किसी ने रात में यहाँ कोई गतिविधि होते हुई देखि या नहीं। फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties