Haldwani News: आज haldwani में तिकोनिया(tikonia) में बुद्ध पार्क के पास कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत(kumaon commissioner deepak rawat) द्वारा सीवर मशीन(sewer machine) का डेमोंस्ट्रेशन लिया गया। इस
Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में तिकोनिया(tikonia) में बुद्ध पार्क के पास कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत(kumaon commissioner deepak rawat) द्वारा सीवर मशीन(sewer machine) का डेमोंस्ट्रेशन लिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो ने बताया कि ये मशीन लगभग 20 लीटर तक की कैपेसिटी के साथ कूड़ा उठा सकती है और इस मशीन के इस्तेमाल से शहर में कूड़े से जुडी कई समस्याओ का समाधान हो सकता है और इससे लोगो की भी काफी परेशानी कम हो जाएंगी।
वही डेमोंस्ट्रेशन करने पहुंचे कुमाऊँ कमिश्नर ने मशीन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये मशीन शहर के लिए काफी लाभदायक साबित होगी और इसका इस्तेमाल हल्द्वानी शहर में अवश्य होने चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मशीन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और पूरी कोशिश की जाएगी कि शहर में इसका इस्तेमाल शहर में जल्द से जल्द शुरू किया जाए। वही पहाड़ी इलाके जहा अन्य मशीने नहीं पहुंच पाती है वहा ये मशीन काफी उपयोगी साबित होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की मशीन का 17 राज्यों में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में उत्तराखंड(uttarakhand) में भी इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति को गन्दी नालियों में जाना ना पड़े।
डेमोंस्ट्रेशन के बाद कुमाऊँ आयुक्त ने क्या बोला वो जानने के लिए इस विडियो को देख ले :