Haldwani News: haldwani में लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण(encroachment) के खिलाफ जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण और नगर निगम(haldwani municipal corporation) की संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी है।
Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani) में लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण(encroachment) के खिलाफ जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण(District Level Development Authority) और नगर निगम(haldwani municipal corporation) की संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी है। आए दिन अतिक्रमण को हटाने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का कार्य जोरो शोरो पर किया जा रहा है। और आज भी इसी कार्रवाई के तहत हल्द्वानी शहर में तीन निर्माण ध्वस्त किये गए और दो निर्माणों को सीज किया गया।
बता दें कि आज हल्द्वानी क्षेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और city magistrate richa singh की उपस्थिति मे राजपुर-टनकपुर रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान यहाँ स्थित बगीचे की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को मौके पर ध्वस्त किया गया।
टीम में मौजूद नगर निगम टीम मे सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, चंद्रकांत भट्ट, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, सर्वेयर चंदन सिंह सीजवाली और प्राधिकरण की ओर से अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक राकेश चन्द्र आर्या, मुकेश चन्द्र के साथ ही पुलिस प्रशासन की सयुक्त टीम भी मौजूद रही जिनके द्वारा 3 अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए और अन्य 2 निर्माण को सीज कर भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।