Latest Haldwani News: 11 मई से शुरू होगी बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला की डोली रथ यात्रा, मंत्री प्रसाद नैथानी ने हल्द्वानी में दी जानकारी 

Haldwani News: mantri prasad naithani ने हल्द्वानी में बातचीत करते हुए बताया कि बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला की 23वी डोली रथ यात्रा इस साल 11 मई से तीर्थ नगरी हरिद्वार(haridwar) से शुरू होगी।

Latest Haldwani News: 11 मई से शुरू होगी बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला की डोली रथ यात्रा, मंत्री प्रसाद नैथानी ने हल्द्वानी में दी जानकारी 
JJN News Adverties

Haldwani News: पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी(mantri prasad naithani) ने हल्द्वानी(haldwani) में बातचीत करते हुए बताया कि बाबा विश्वनाथ(baba vishwanath) और मां जगदीशिला(maa jagdishila) की 23वी डोली रथ यात्रा इस साल 11 मई से तीर्थ नगरी हरिद्वार(haridwar) से शुरू होगी। रथ यात्रा के दौरान बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला की डोली उत्तराखंड(uttarakhand) के सभी 13 जनपदों से होकर गुजरेगी। ये यात्रा 10 हजार 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 9 जून को गंगा दशहरा(ganga dussehra) के शुभ अवसर पर गंगा स्नान के बाद विशोन पर्वत के नीलाछाड़ में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विधि विधान के साथ संपन्न होगी। 

23वे वर्ष के इस पड़ाव में यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकास को गतिशील बनाना, पवित्र धामों को प्लास्टिक से मुक्त बनाना और विश्व शांति की कामना करना होगा। वही इस यात्रा के दौरान पूरे राज्य में हज़ार धाम चिन्हीकरण, पर्यावरण संरक्षण, जैसे कई कार्यकर्म भी चलाये जाएंगे। 
उन्होंने कहाँ कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने सरकार से भी अपेक्षा की है कि उत्तराखंड के तीर्थो के दर्शन के लिए कार्ययोजना बनाई जाए जिससे राज्य से हो रहा पलायन रुक सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties