Haldwani News:कल हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र में डम्पर ने एक 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी (road accident in haldwani)। बच्ची की जान तो बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गई है।
Haldwani News: कल हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र में डम्पर ने एक 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी (road accident in haldwani)। बच्ची की जान तो बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गई है। डम्पर चालक अपना डम्पर मौके पर ही छोड़ वहा से फरार हो गया।
दरसल कल लालकुआं में एक 6 साल की लड़की जिसका नाम ममता है वो अपनी माँ के साथ जंगल से लकड़ी लेने गई थी। वापिस लौटते समय जब वो सड़क पार कर रही तो तेज रफ़्तार में आ रहा एक डम्पर बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची के दोनों पैर फ्रैक्चर(fracture) हो गए है।
डम्पर चालाक अपना डम्पर मौके पर ही छोड़ वहा से भाग गया। बच्ची को सड़क पर जख्मी रूप में देख आस-पास के लोग वहा पहुंचे और बच्ची को फ़ौरन लालकुआं के एक अस्पताल में ले गए। लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसे haldwani के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में लाना पड़ा।
डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर की हड्डिया चकनाचूर हो गई है। और शायद उस बच्ची के पैर काटने भी पड़ सकते है। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने ओवरलोड वाहनों(overload vehicles) पर गति नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस(lalkuan police) के साथ लोगों की थोड़ी नोक-झोंक भी हुई।