Haldwani News: haldwani में आज एक बार फिर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान एक्शन में आया। और तो और आज अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान अधिकारीयों को अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर बहस भी देखने को मिली।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज एक बार फिर नगर निगम(municipal corporation haldwani) का अतिक्रमण(encroachment) हटाओ अभियान एक्शन में आया। और तो और आज अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान अधिकारीयों को अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर बहस भी देखने को मिली। आज हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर(transport nagar haldwani) की सड़को में किये गए अतिक्रमण को नगर निगम और जिला प्रशासन के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के साथ ही पार्कों में किये गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate haldwani) ऋचा सिंह(richa singh) ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में आम आदमी की आवाजाही के लिए बनाई गई सड़क पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था। इसी के चलते आज इस अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि सड़क के साथ ही पार्किंग और पार्कों में भी अतिक्रमण हो रहा था जिसे हटाना बहुत जरुरी था। आज के इस अतिक्रमण हटाओं अभियान(encroachment removal campaign) की घोषणा 15 दिन पहले ही कर दी गई थी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया गया था।
लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण हटाया नहीं गया इसी वजह से आज प्रशासन का बुलडोज़र यहाँ चलाया गया है।
आगे भी ये अभियान जारी रहेगा और हल्द्वानी के हर कोने से अतिक्रमण हटाकर इसे साफ और स्वच्छ शहर बनाया जाएगा।