Haldwani News: नैनीताल के bhimtal के गोनियारो गांव में हुए चंदन हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने आज haldwani में police department के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
Haldwani News: नैनीताल जनपद(nainital district) के भीमताल थाना क्षेत्र(bhimtal) के गोनियारो गांव में हुए चंदन हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने आज हल्द्वानी(haldwani) में पुलिस प्रशासन(police department) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन(protest) किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वही इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
बता दे कि पिछले महीने की 1 तारीख को गोनीयारों गांव का रहने वाला चंदन, अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल की तरफ निकला था लेकिन वो अपने ससुराल पंहुचा ही नहीं। और फिर 6 जून को उसकी लाश ससुराल के पास के ही गांव डूंगरी से बरामद की गई। इस मामले में पुलिस की जांच तो शुरू हो चुकी है लेकिन करीब 50 दिन तक भी इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में चन्दन के ग्रामीणों के काफी गुस्सा है आज ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे प्रदर्शन के लिए हल्द्वानी पहुंच गए। चन्दन के परिजनों का कहना है कि पुलिस खुलासे की बात करके हमें गुमराह कर रही है।
वही एसपी सिटी हरबंस सिंह(sp city harbans singh) का कहना है कि इस पूरे मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा रही है। दिल्ली से परमिशन मिलने के बाद संदिग्ध लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट(polygraph test) किया जा रहा है और जल्द ही पुलिस चंदन हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को पकड़ लेगी।