Latest Haldwani News: वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया आदमखोर गुलदार 

हल्द्वानी(haldwani) में कई दिनों से एक आदमखोर गुलदार(leopard in haldwani) मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहा था वो अब पकड़ा गया है।

Latest Haldwani News: वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया आदमखोर गुलदार 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) में कई दिनों से एक गुलदार(leopard in haldwani) मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहा था वो अब पकड़ा गया है।

गुलदार(leopard) ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना के रखा था। वन विभाग(forest department) कई दिनों से गुलदार को पकड़ने के प्रयास में जुटा हुआ था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। 
और अब लोगों को बड़ी राहत मिली है। कल हल्द्वानी के आनंदपुर ग्राम सभा के अंतर्गत हरिपुर कुमार सिंह गांव में गुलदार को देखा गया था। पूरे गाँव में दहशत फ़ैल गई थी और हर कोई अपने घरों में घुस गया था। 

इसके बाद गुलदार के देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की एक टीम वह पहुंची। वन विभाग की टीम ने खेतों के किनारे जाल बिछा दिए थे लेकिन उससे कुछ हासिल नहीं हुआ। 
पूरे दिन वन विभाग(forest department haldwani) गुलदार को पकड़ने की कोशिश में लगा रहा जिसके बाद शाम के समय टीम को सफलता मिली। 
वन विभाग कर्मियों ने गुलदार को ट्रंकुलाइज(tranquilize) किया और उसे पकड़ लिया। जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर(rescue centre) भेजा जा चुका है और बाद में वन विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ देगी।

लेकिन अभी भी हल्द्वानी शेत्र में आदमखोर बाघ का खतरा बना हुआ है .
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties