Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में विकास की दृष्टि से कई कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में आने वाले समय में राजधानी देहरादून(dehradun) की तरह घंटाघर(clock tower) से हल्द्वानी की पहचान होगी।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में विकास की दृष्टि से कई कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में आने वाले समय में राजधानी देहरादून(dehradun) की तरह घंटाघर(clock tower) से हल्द्वानी की पहचान होगी। तिकोनिया(tikonia) स्थित पंडित जीबी पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत(pandit govind ballabh pant) की मूर्ति के साथ घंटाघर स्थापित करने की योजना है।
बताया जा रहा है कि 1 करोड़ 28 लाख के शुरुआती बजट के प्रस्ताव को नगर निगम(municipality) के आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। पार्क को खुला रखने की योजना है, ताकि पार्क की भव्यता का हर आने-जाने वाला दर्शन कर सके। वही पहली बार बोर्ड बैठक नगर निगम भवन से दूर दमुवाढूंगा स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क के सामुदायिक भवन में होगी। 22 नवंबर को प्रस्तावित बैठक का एजेंडा बुधवार को जारी हो गया। छह विशेष प्रस्ताव समेत 12 प्रस्ताव बोर्ड में लाए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट के अनुमोदन के लिए बोर्ड में लाया जाएगा।