Latest Haldwani News: हल्द्वानी का बेस अस्पताल बन गया नशेड़ियों का अड्डा, मरीजों को करना पड़ रहा तकलीफों का सामना

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) स्थित सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल(soban singh jeena base hospital) लम्बे समय से नशेड़ियों को घर बना हुआ है जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी का बेस अस्पताल बन गया नशेड़ियों का अड्डा, मरीजों को करना पड़ रहा तकलीफों का सामना
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) स्थित सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल(soban singh jeena base hospital) लम्बे समय से नशेड़ियों को घर बना हुआ है जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल के दो गेट नशेड़ियों की गतिविधियों के चलते दोपहर 2 बजे के बाद बंद रहते है जिससे मरीजों को एंट्री के लिए सिर्फ एक गेट मिल पाता है। आलम तो ये है कि नशेड़ियों की एंट्री रोकने के लिए ब्लड बैंक(blood bank) के पास की दीवार को भी ऊँचा किया गया लेकिन फिर भी अस्पताल में चोरी(robbery in hospital) की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। 
यही वजह है कि पीएमएस कार्यालय(pms office) से अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) भी सतर्कता के साथ चोरी के मामलों की जांच कर रही है। 

नशेड़ियों ने बेस अस्पताल के अंदर के ब्लड बैंक और टीबी सेंटर(tb centre) के बीच की गली को अपने नशे का अड्डा बना रखा है। बेस अस्पताल(base hospital) की पीएमएस डॉ. सविता(pms dr.savita) ने बताया कि मुख्य बाजार में अस्पताल होने की वजह से मरीजों के अलावा आसपास के दुकानदार और राहगीर भी अपने वाहन खड़ा करने के लिए बेस अस्पताल आते हैं। वर्तमान में 10 पीआरडी जवान(prd officers) हॉस्पिटल के तीन गेटों पर सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं, लेकिन तीन शिफ्ट की ड्यूटी के लिए अभी भी सुरक्षा कर्मियों(security officers) की कमी बनी हुई है। यही वजह है कि अस्पताल के गेट नंबर दो और तीन को दोपहर 2 बजे बाद बंद कर दिया जा रहा है। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties