Haldwani News: बीते दिनों हल्द्वानी(haldwani) के ट्रंचिंग ग्राउन्ड(trenching ground) में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई थी जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Haldwani News: बीते दिनों हल्द्वानी(haldwani) के ट्रंचिंग ग्राउन्ड(trenching ground) में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई थी जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसका धुँआ पहुंच रहा था।
बाईपास पर चलती गड़िया और राहगीरों का यहाँ से गुजरना भी दूभर हो गया था। आस पास का इलाका इस जहरीले धुए मे समा गया था। वही लगातार उठ रहे इस जहरीले धुएं(toxic fumes) से लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है। 9 हजार से भी ज्यादा बच्चे इस ज़हरीले धुए से प्रभावित हो रहे हैं जिन्हें सुबह-सुबह जहरीले धुएं में सांस लेते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है। वनभूलपुरा(banbhoolpura) क्षेत्र के सरकारी स्कूलों(government schools haldwani) के साथ साथ इस क्षेत्र में कई प्राइवेट स्कूल भी है। जिनमे छोटे-छोटे बच्चे पड़ते है। उन्हें भी ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठ रहे ज़हरीले धुएं से आँखों में जलन समेत कई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।
सिर्फ बच्चे ही नहीं आस-पास रहने वाले जितने भी लोग है उन सब की आँखे इस आग के धुए से जल रही है। इस आग को बुझाने के लिए हल्द्वानी नगर निगम(municipal corporation haldwani) लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन बड़े क्षेत्र में आग लगे होने के कारण आग बुझाने की प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है।