Latest Haldwani News: सफाई के मामले में हल्द्वानी शहर और भी पिछड़ा, जानिए स्वच्छ सर्वेक्षण में कौन सा स्थान मिला 

Swachh Survekshan 2022: हल्द्वानी शहर(haldwani) की सफाई की व्यवस्था(cleanliness in haldwani) काफी समय से बिगड़ी हुई है।

Latest Haldwani News: सफाई के मामले में हल्द्वानी शहर और भी पिछड़ा, जानिए स्वच्छ सर्वेक्षण में कौन सा स्थान मिला 
JJN News Adverties

Swachh Survekshan 2022: हल्द्वानी शहर(haldwani) की सफाई की व्यवस्था(cleanliness in haldwani) काफी समय से बिगड़ी हुई है। ट्रंचिंग ग्राउंड(trenching ground) में बने कूड़े के पहाड़ इस व्यवस्था को बखूबी दर्शाते भी है। वही देश में होने वाले बड़े शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण(swachh survekshan) में लगातार दूसरे साल भी हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था की कमियां सामने आई हैं। 2022 सर्वेक्षण में हल्द्वानी की रैंकिंग फिर गिर गई है। बता दें कि साल 2020 में 229वीं रैंक के बाद हल्द्वानी ने साल 2021 में 281वीं और अब साल 2022 में 282वीं रैंक हासिल की है।

देश में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 382 शहरों की सफाई का सर्वेक्षण हुआ था। जिसमें हल्द्वानी को 282वां स्थान मिला है। उत्तराखंड(uttarakhand) में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं देखने को मिली है। यहां अपने शहर को आठ निकायों में से छठा स्थान प्राप्त हुआ है। केवल काशीपुर, हरिद्वार को छोड़ दिया जाए तो अन्य पांच निकाय हल्द्वानी से आगे हैं। बता दें कि 7500 नंबर में से हल्द्वानी ने 2265 अंक प्राप्त किए हैं।

हालांकि सड़कों, सार्वजनिक शौचालय, आवासीय परिसर, बाजार की सफाई में शहर को अच्छे अंक मिले हैं मगर घर-घर से कूड़ा उठान और शहर के सुंदरीकरण में शहर बुरी तरह से पिछड़ा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में हल्द्वानी की ये कमियों को दूर किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties