Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) की रहने वाली मार्शल आर्ट(martial arts) खिलाड़ि रिनिशा लोहनी का का 11वी नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है।
National Vovinam Championship: हल्द्वानी(haldwani) की रहने वाली मार्शल आर्ट(martial arts) खिलाड़ि रिनिशा लोहनी का का 11वी नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप(national vovinam championship) के लिए चयन किया गया है।
बता दे की वोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड(vovinam association of uttarakhand) के महासचिव और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा ने बताया की वोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया(vovinam association of india) के सौजन्य से 11वि नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप 2022 के डी सिंह बाबू स्टेडियम,लखनऊ में 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है।
जिसमे जय दुर्गा मार्शल आर्ट अकादमी की खिलाड़ी रिनिशा लोहानी का इसमें चयन हुआ है।
वहीं इस अवसर पर वोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और वोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त सचिव हिमांशु कुलेठा के साथ साथ अन्य खेल प्रेमियों ने भी रिनिशा को इस अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये दी।