Latest Haldwani News: युवक की हत्या कर आरोपी होने जा रहा था फरार, हल्द्वानी पुलिस ने 5 घंटे में किया गिरफ्तार

Haldwani  News: आज haldwani के मुखानी थाने में वासु वैरागी नामक व्यक्ति ने अपने बेटे प्रकाश वैरागी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। police ने मामले की जांच करते हुए 5 घंटे में केस हल कर दिया है। 

Latest Haldwani News: युवक की हत्या कर आरोपी होने जा रहा था फरार, हल्द्वानी पुलिस ने 5 घंटे में किया गिरफ्तार
JJN News Adverties

Haldwani  News: आज सुबह हल्द्वानी(haldwani) के मुखानी थाने(mukhani police station) में वासु वैरागी नामक व्यक्ति ने अपने बेटे प्रकाश वैरागी की हत्या(murder) की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस(police) की टीम ने मामले की जांच करते हुए 5 घंटे के अंदर केस हल कर दिया है। 
दरसल, दमुवाढूंगा(damuadhunga) निवासी वासु ने मोहित चंद्र आर्य नामक एक युवक पर अपने बेटे प्रकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कल उनके घर के पास के एक खाली प्लाट में मोहित ने उनके बेटे के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान लेली। 

इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मुखानी थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार(sub inspector praveen kumar) ने एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे  सभी सीसीटीवी फुटेज चेक करे जिसकी मदद से उन्हें अभियुक्त का पता चला। पुलिस टीम ने फ़ौरन आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 

आरोपी मोहित पुलिस से बचकर भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की टीम ने उसे अपने शिकंजे में कस लिया। पुलिस टीम ने 5 घंटों में इस मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृत प्रकाश वैरागी ने उसे गन्दी गालिया दी जिससे क्रोधित होकर मोहित ने उस पर वार कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस की इस कामयाबी की सराहना करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने पुलिस टीम को 2500 रूपये इनाम राशि के रूप में दी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties