Haldwani News: haldwani में नशे के खिलाफ police team को एक बड़ी सफलता मिली है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी के transport nagar के पास चेकिंग में दो युवको को गिरफ्तार किया गया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नशे के खिलाफ पुलिस टीम(police team) को एक बड़ी सफलता मिली है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी के ट्रांसपपोर्ट नगर(transport nagar) के पास चेकिंग में दो युवको को गिरफ्तार किया गया है।
हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी राजू मौर्या और रोहताश कश्यप को 149 ग्राम स्मैक(smack) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग रामपुर(rampur) के रहने वाले हैं। और राजू वर्तमान में मुखानी(mukhani) में रहता है।
ये दोनो रामपुर के एक आदमी से कम दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के स्कूलों(haldwani schools) और कॉलेजों(haldwani colleges) में पढ़ने वाले छात्रों को बेचते थे। साथ ही कुछ पहाड़ी इलाकों में भी स्मैक ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। और अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कस लिया है। दोनों स्मैक तस्करो(smack smugglers) को कोर्ट(court) में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।