Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhoolpura) थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(neeraj bhakuni) की टीम ने गश्त के दौरान एक अभियुक्त को 35.40 ग्राम स्मैक(smack) के साथ गिरफ्तार किया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से एक अभियुक्त को स्मैक(smack) के साथ गिरफ्तार किया गया है। haldwani के बनभूलपुरा(banbhoolpura) थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(neeraj bhakuni) की टीम ने गश्त के दौरान एक अभियुक्त को 35.40 ग्राम smack के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 55 हजार रूपये भी बरामद किये गए है।
उस अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है और उसे जल्द ही कोर्ट(court) में पेशी के लिए ले जाया जाएगा।
हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) की जानकारी के अनुसार वो अभियुक्त banbhoolpura का ही रहने वाला है जिसका नाम बरकत अली बताया जा रहा है। फ़िलहाल उसे थाना हाजा में रखा गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।