haldwani के banbhoolpura के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(neeraj bhakuni) नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त(police patrolling) के दौराने एक अभियुक्त को 3.5 ग्राम स्मैक(smack smuggling) के साथ गिरफ्तार किया।
Haldwani: नैनीताल के एसएसपी(nainital ssp) पंकज भट्ट(pankaj bhatt) के निर्देशन मे पुलिस ने जनपद मे अवैध नशे के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है, हिसमें सभी थनाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके अनुपालन मे हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhoolpura) के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(neeraj bhakuni) नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त(police patrolling) के दौराने एक अभियुक्त को 3.5 ग्राम स्मैक(smack smuggling) के साथ गिरफ्तार किया।
दरअसल बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस(haldwani police) ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक 41 वर्षीय अभियुक्त जिसका नाम सलीम जावेद है और जो इन्द्रानगर बड़ी रोड़ में दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला है जिसको पुलिस ने हनीफ होटल वाली गली से 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा(banbhoolpura police station) में मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी तलाश रही हैं। अभियुक्त ओ पकड़ें वाली टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0नि0 संजीत राठौर,कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद और मुन्ना सिह शामिल थे। पुलिस के अनुसार हल्द्वानी(haldwani) के बनभुलपुर क्षेत्र में नशे काकारोबार लगातार बढ़त जारहा है जिसको रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है,जिसके चलते अब तक कई नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ गए है।