Haldwani News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी(haldwani) में पुलिस(police) को एक और सफलता मिली है।
Haldwani News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी(haldwani) में पुलिस(police) को एक और सफलता मिली है। हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) के प्रभारी निरीक्षक(inspector in charge) हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मंगल पड़ाव चौकी(mangal parao police station) प्रभारी कश्मीर सिंह के द्वारा चेकिंग के दौराने कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उस व्यक्ति के पास से 120 अवैध नशे के इंजैक्शन(illegal drug injections) मिले है।
कल अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान, रामलीला ग्राउंड(ramleela ground) पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से, उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) निवासी आसिफ अली के कब्जे से कुल 120 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन, नैनीताल(nainital) निवासी शकील नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया थ। जिसके बाद कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा प्रकाश में आए व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की,
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बरामद किये गए इंजेक्शन में 60 Avil, 35 Buprenorphine और 25 Leegesic अवैध नशे के इंजैक्शन हैं,