Latest Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई बरकरार, 3 रिसॉर्ट्स किये सील, 10 रिसॉर्ट्स को चालान के रूप में भरने पड़े 10 हजार 

Haldwani News: अंकिता भंडारी हत्याकांड(ankita bhandari murder) के बाद शासन और प्रशासन हरकत में आ गया है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई बरकरार, 3 रिसॉर्ट्स किये सील, 10 रिसॉर्ट्स को चालान के रूप में भरने पड़े 10 हजार 
JJN News Adverties

Haldwani News: अंकिता भंडारी हत्याकांड(ankita bhandari murder) के बाद शासन और प्रशासन हरकत में आ गया है। उत्तराखंड(uttarakhand) में हर जगह होटलों और रिसॉर्ट्स में छापेमारी की जा रही है। ऐसे ही नैनीताल(nainital) के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल(dm dhiraj singh garbiyal) के आदेशों के बाद पूरे जनपद की पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए छापेमारी कर रही है। 


वही कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली(kaladhungi sdm rekha kohli) के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अनियमितताएं पाए जाने पर 10 रिजार्टस के विरुद्ध 10-10 हजार के चालान की कार्यवाही की है। 

"kaladhungi sdm rekha kohli"

इसके साथ ही 3 रिजार्टस को सील भी किया गया है। एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि अनियमितताएं पाए जाने पर तीन रिजॉर्टस जिनमें बरार रिजार्ट, लोहागढ़ कॉर्बेट रिजॉर्ट और उत्तरांचल क्लब रिजार्ट को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि आगे भी अगर किसी रिजॉर्ट में अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties