Latest Haldwani News: हर अपराध पर होगी हल्द्वानी पुलिस की पैनी नजर, शहर में लगने वाले कैमरे निगरानी करेंगे हर पहर

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर की हर छोटी से बड़ी आपराधिक घटनाएं पर नज़र रखने के लिए, शहर में 200 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं

Latest Haldwani News: हर अपराध पर होगी हल्द्वानी पुलिस की पैनी नजर, शहर में लगने वाले कैमरे निगरानी करेंगे हर पहर
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर की हर छोटी से बड़ी आपराधिक घटनाएं पर नज़र रखने के लिए, शहर में 200 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं, जो शहर में 24 घंटे निगरानी रखेंगे,जिसको लेकर पुलिस प्रशासन(haldwani police) ने योजना भी तैयार कर ली है। बता दे कि एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bbhatt) ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी शहर के साथ-साथ बॉर्डर एरिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा।

जिसमें नाइट विजन(night vision) से लेकर सेंसर युक्त कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही वॉयस रिकॉर्डिंग भी होगी ताकि कैमरे के आसपास खड़े लोगों की बातचीत को भी रिकॉर्ड किया जा सके,जिसमें आधुनिक डिवाइस भी लगे होंगे,क्योंकि पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी की काफी मदद मिली थी, ऐसे में नगर निगम द्वारा पुलिस को 40 लाख रुपए का बजट देने की घोषणा की गई है,जिसमे बजट मिलते ही हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में हाईटेक कंट्रोल रूम(high-tech control room) बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ आधुनिक सीसीटीवी लगने से अपराधिक घटनाओं में भी लगाम लगाया जा सकेगा। 

शहर वासियों ने इस कार्य को स्वागत योग्य बताते हुए कहा की लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से छुटकारा तभी मिलेगा जब सीसीटीवी कैमरे और पुलिस का डर अपराधी को होगा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की ये काम कितनी जल्द शुरू होगा साथ ही इसका कितना प्रभाव आपराधिक घटनाओ को रोकने पर पड़ेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties