Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के रहने वाले एक सेना के हवलदार की अरूणाचल प्रदेश(arunachal pradesh) मे मौत की खबर सामने आई।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के रहने वाले एक सेना के हवलदार की अरूणाचल प्रदेश(arunachal pradesh) मे मौत की खबर सामने आई। अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए तो उन्हे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार रात 9.30 बजे हवलदार शंकर दत्त पालीवाल का पार्थिव शरीर उनके आवास हल्द्वानी लाया गया। दिल का दौरा(heart attack) पड़ने से ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हुई है। मौत के बाद उनके गांव में शोक की लहर है।
वही आज रानीबाग(ranibagh) चित्रशिला घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। मूलरूप से ग्राम धामदेवल गनाई रानीखेत और हाल भगवानपुर जय मां दुर्गा कॉलोनी ऊंचापुल(unchapul) निवासी 52 साल के शंकर दत्त पालीवाल असम राइफल्स(assam rifles) में बतौर हवलदार तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी म्यांमार बॉर्डर(myanmar border) पर लगी थी। बुधवार की सुबह शंकर दत्त म्यांमार बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आर्मी के अधिकारी उनके निधन को हार्ट अटैक मान रहे हैं। लेकिन निधन के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। हवलदार शंकर दत्त मई महीने में घर आए थे और जल्द दोबारा आने की बात कहकर वापस ड्यूटी पर गए थे। तो वही अब उनकी मौत की खबर आना उनके परिवार के लिए किसी झटके से कम नही है।