Haldwani News: हल्द्वानी आरटीओ(haldwani rto) ने शहर में चलने वाली बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
Haldwani News: हल्द्वानी आरटीओ(haldwani rto) ने शहर में चलने वाली बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि आरटीओ संदीप सैनी(rto sandeep saini) सवारी बनकर बस में सवार हुए। इस दौरान आरटीओ को बस में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली। जिसके बाद आरटीओ हल्द्वानी ने बस चालक के लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। साथ ही परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मामले में आरटीओ ने 5 और बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
बता दें haldwani से kaladhungi-ramnagar को चलने वाली प्राइवेट बसों में यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूलने, यात्रा के दौरान चालक और परिचालक की गतिविधियों की जानकारी समेत महिला यात्रियों को सीट न देने और उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने के साथ कई अन्य जानकारियों के लिए हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी खुद यात्री बनकर बस में सवार हुए। जहां आरटीओ ने बकायदा अपना टिकट कटवाया। सफर के दौरान बस में देखा कि चालक और परिचालक वर्दी में नहीं थे। बस में यात्रियों को टिकट तक नहीं दिया जा रहा था। बस का ड्राइवर चलती बस में मोबाइल पर बात भी कर रहा था। यात्रियों के चढ़ने और खड़े होने वाली जगह पर बड़े बड़े टायर रखे हुए थे। इस दौरान जब आरटीओ ने बस चालक और परिचालक से इस बारे में पूछताछ की तो वो टालमटोल करते नजर आए।
जिसके बाद आरटीओ ने परिवर्तन दल को बुलाकर इन बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। संभागीय परिवहन संदीप सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया पाया गया कि बस चालक परिचालक द्वारा लापरवाही करते हुए परिवहन एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने बताया जिस बस में वे बैठे हुए थे उस बस का चालक मोबाइल का प्रयोग कर रहा था। जिस पर उसके लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। साथ ही यात्रियों को टिकट नहीं देने पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया परिवर्तन दल द्वारा कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से रामनगर रोड पर चलने वाली पांच निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है।