हल्द्वानी(haldwani) की बाजारो में भी इन दिनों ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
Haldwani News: दीपावली(deepawali) के त्यौहार को अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है। हर तरफ दिवाली की तैयारियां चल रही है। लोग अपने घरो की साफ़-सफाई में जुटे हुए तो वही बाजारों का माहौल भी देखने लायक हो रखा है। आकर्षिक सजावट के सामान से लेकर मिठाइयों की दूकान तक हर जगह ग्राहकों की भीड़ देखि जा सकती है। बता दें कि हल्द्वानी(haldwani) की बाजारो में भी इन दिनों ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
कुमाऊं(kumaon) के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सुबह से ही बाजारों में भीड़ जुटी रह रही है और रात को भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं इस बार ख़ास बात ये है कि चाइनीज झालरों की बजाय बाजारों में मेड इन इंडिया(made in india) प्रोडक्ट की खासी मांग है। इस बार राइस बल्ब मालाओं की जगह में फिक्सल मालाओं की ज्यादा मांग आ रही है। इन मालाओं में ज्यादा रौशनी तो है ही साथ ही ये लम्बे समय टिकी भी रहती हैं। वहीं पानी वाले दीयों की भी काफी डिमांड है और लोगों के बीच कौतुहल बने हुए हैं। वहीं परंपरागत झालरों में भी इस बार ज्यादा चटक रंग देखने को मिल रहे हैं। व्यापारी काफी खुश हैं और इस बार धनतेरस(dhanteras) पर धन की भारी वर्षा होने की उम्मीद जता रहे हैं।