Latest Haldwani News: Haldwani में यहाँ युवती ने फांसी लगाकर देदी अपनी जान, बहन का हुआ रो-रो कर बुरा हाल 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) इलाके में कल एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी (suicide)।

Latest Haldwani News: Haldwani में यहाँ युवती ने फांसी लगाकर देदी अपनी जान, बहन का हुआ रो-रो कर बुरा हाल 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) इलाके में कल एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी (suicide)लालकुआं के वीआईपी गेट खेल मैदान के पास रहने वाली युवती ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा ली। युवती का नाम प्रिया था जिसकी उम्र सिर्फ 19 वर्ष थी। 
अभी एक महीने पहले ही प्रिया ने अपने पिता को खोया था। पिता की मौत के बाद से ही प्रिया अपनी बड़ी बहन रेनू और जीजा संजू शर्मा के साथ उनके ही घर पर रहती थी। अपनी छोटी बहन की मौत से रेनू को झटका लगा है और उसने रो-रो कर अपना बुरा हाल कर लिया है। 

कल जब परिजन प्रिया के कमरे में गए तो उसे पंखे से लटका हुआ पाया। प्रिया को फ़ौरन नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर तुरंत ही पुलिस(lalkuan police) बुलवाई गई जिसके बाद पुलिस ने प्रिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम(postmortem) के लिए भेज दिया है। 

परिजनों से पूछताछ करने पर भी पुलिस को प्रिया के आत्महत्या(suicide) करने के कारणों का पता नहीं लग पाया। पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties