Latest Haldwani News: हल्द्वानी में आवारा जानवरों का खौफ, यहाँ सांड ने महिला को पटक-पटकर लेली जान 

कालाढूंगी(kaladhungi) क्षेत्र के कोमला भूरी गाँव में एक अवारा सांड(stray bull) ने एक 35 वर्षीय महिला जिसका नाम दीपा देवी है उसको मौत के घाट उतार दिया (bull killed woman)।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में आवारा जानवरों का खौफ, यहाँ सांड ने महिला को पटक-पटकर लेली जान 
JJN News Adverties

Haldwani : उत्तराखंड(uttarakhand) के हल्द्वानी शहर में बाघ(tiger in haldwani) का आतंक जारी है। आए दिन बाघ के हमले का शिकार हुए लोगो की खबरे सामने आ रही है। वही बाघ के अलावा और जानवरो का भी आतंक देकने को मिल रहा है। 

कालाढूंगी(kaladhungi) क्षेत्र के कोमला भूरी गाँव में एक अवारा सांड(stray bull) ने एक 35 वर्षीय महिला जिसका नाम दीपा देवी है उसको मौत के घाट उतार दिया (bull killed woman)। दरअसल अवारा सांड ने महिला को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। 
गाँव के लोगो ने बड़ी मुश्किल से महिला को सांड के हमले से बचाया। जिसके बाद महिला को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 

सांड के इस भयानक हमले के बाद परिजनों और गाँव वालो में आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties