Haldwani News: बीते दिनों हल्द्वानी(haldwani) से लापता हुआ 14 वर्षीय सुजल अपने परिजनों के पास वापिस लौट चुका है।
Haldwani News: बीते दिनों हल्द्वानी(haldwani) से लापता हुआ 14 वर्षीय सुजल अपने परिजनों के पास वापिस लौट चुका है। छड़ेल में रहने वाला सुजल अचानक कही लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट(missing report) नजदीकी थाने में दर्ज कराई थी। और बच्चा न मिलने पर 2 दिनों तक स्थानीय लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिको को प्रदर्शन खत्म करने को कहा और आश्वासन दिया था कि हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) जल्द से जल्द बच्चे को खोज निकालेगी।
जिसके बाद एसएसपी नैनीताल(nainital ssp) ने सुजल की तलाश के लिए तीन टीमो का गठन किया। और पुलिस ने तत्काल बच्चे की खोज शुरू कर दी।
खोजबीन के दौरान एक cctv फुटेज की मदद से पता चला कि सुजल दिल्ली(delhi) मे है।
सुजल के दिल्ली मे होने का पता चलते ही पुलिस की टीमे दिल्ली के लिए रवाना हुई ओर लगातार दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में सुजल को खोजने में जुट गई।
और कल पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक सुजल को गाजियाबाद(ghaziabad) से ढूंढ निकाला जिसके बाद उसे घर लाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
अपने बच्चे को 11 दिन बाद देखकर परिजन काफी खुश नजर आए वही किशोर की नादानगी को सुधारने के लिए पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग की और जाना कि आखिर सुजल घर से क्यों भाग गया था।