Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कांग्रेस की बैठक के दौरान हुआ बड़ा हंगामा, विधायक सुमित हृदयेश का भी चढ़ा पारा 

Haldwani News: आज haldwani के swaraj bhawan में congress party की बैठक आयोजित की गई थी। जहा banbhoolpura sangharsh samiti के अध्यक्ष उवैस रज़ा और हल्द्वानी विधायक sumit hridyesh के बीच बहस हो गई।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कांग्रेस की बैठक के दौरान हुआ बड़ा हंगामा, विधायक सुमित हृदयेश का भी चढ़ा पारा 
JJN News Adverties

Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के स्वराज भवन(swaraj bhawan) में कांग्रेस पार्टी(congress party) की बैठक आयोजित की गई थी। जहा बनभूलपुरा संघर्ष समिति(banbhoolpura sangharsh samiti) के अध्यक्ष उवैस रज़ा और हल्द्वानी विधायक(haldwani mla) सुमित हृदयेश(sumit hridyesh) के बीच बहस हो गई। दरसल, इस बैठक में कांग्रेस समिति के निर्देश पर नव संकल्प कार्यशाला चल रही थी। 
इस दौरान कांग्रेस से जुड़े तमाम दिग्गज और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जैसे ही मंच से कांग्रेस को मजबूत करने की बात उठी तभी कांग्रेस से निष्काषित कार्यकर्ता और बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवैस रज़ा अपने साथियों के साथ बैठक में पहुंच गए। 
उनकी मौजूदगी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भड़क गए और उन्हें बाहर निकलने की बात कह दी। जिसके बाद मामला थोड़ा गर्मा गया। 

उवैस राजा और सुमित हृदयेश के बीच जमकर बहस हुई। उवैस रज़ा गुट के लोग कांग्रेस से निष्कासन पर पहले से ही भड़के हुए थे। इस दौरान तमाम कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उवैस रज़ा और उनके साथ आए लोगों को समझाने में लगे रहे लेकिन वह शांत नहीं हुए। बहसबाजी के साथ जमकर गालीगलौज भी हुई और उवैस रज़ा के साथ आए लोगों ने तो कुर्सियां तक फेंकना शुरू कर दिया। 

इस हंगामे के चलते कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला कुछ देर के लिए थम गया। काफी देर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से हंगामे को शांत कराया और बाद बैठक आगे बढ़ी। लेकिन ये हंगामा पूरे हल्द्वानी शहर कांग्रेस की बैठक में हंगामा शहर भर में चर्चा का केंद्र बना रहा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties