Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के वनभूलपुरा(banbhoolpura) में पत्नी द्वारा पति को नॉनवेज के बजाय दाल खिलाना बड़ा महंगा हो गया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के वनभूलपुरा(banbhoolpura) में पत्नी द्वारा पति को नॉनवेज के बजाय दाल खिलाना बड़ा महंगा हो गया। खाने में नॉनवेज के नहीं बने होने से पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीट दिया। वही हंगामा बढ़ता देख जब मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो पति ने अपना सिर दीवार पर दे मारा और सारा दोष अपनी बीवी के सिर पर फोड़ दिया। वही शिकायत के बाद एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लाइन नंबर 17 आजादनगर(azadnagar), हल्द्वानी निवासी नाजिम पुत्र नजीर हुसैन ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र भेजा। जिसमे उसने कहा है कि बीते दिन उसका जीजा फईम घर में आया हुआ था। खाने में दाल बनी होने पर उसने घर पर हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना जैसे ही परिजनो को हुई तो महिला का भाई और पिता उसके घर पहुँच गए। जिस पर फईम, उसका भाई आबिद, भतीजा शारिफ और सोनू उनके साथ गाली गलौज करने लगे साथ ही फईम की भाभी अंजुम और उसकी बहन ने फईम की पत्नी के साथ मारपीट भी कर दी। नाज़िम ने बताया की फईम और उसके घरवालों ने पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है।